बुधवार, 27 जनवरी 2010

उर्जावान चिट्ठाकार नवीन प्रकाश-"चिट्ठाकार-चर्चा" (ललित शर्मा)

कल २६ जनवरी को गणतंत्र दिवस भारतवासियों द्वारा धूम धाम से मनाया गया. हम क्यों पीछे रहते प्रतिवर्षानुसार हमने भी मनाया.सैकड़ों जगह के निमंत्रण थे, लेकिन कुछ ही जगह उपस्थित हो सके. बच्चों पुरे उत्साह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.नन्हे-मुन्ने निश्छल मासूमो के बीच बहुत आनंद आया, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होना था इसलिए चिट्ठाकार चर्चा से एक दिन विराम लिया था. आज पुन: उसी उर्जा के साथ हम पहुँच गए हैं चिट्ठाकार चर्चा करने के लिए. चलिए मै ललित शर्मा आपको ले चलता हूँ आज की चिट्ठाकार चर्चा पर.................
हमारे आज के चिट्ठाकार छत्तीसगढ़ से हैं. दिन में कभी ४-४ पोस्ट भी लगा देते हैं तथा अपने तकनीकि ज्ञान से ब्लाग जगत को समृद्ध कर रहे है. कंप्यूटर से सम्बंधित नयी-नयी जानकारियाँ ढूढ़ लाते हैं और हम तक पहुंचाते है. बहुत ही उर्जावान युवा हैं, मै बात कर रहा हूँ हिंदी टेक ब्लाग वाले नवीन प्रकाश जी की. इन्होने अपनी पहली पोस्ट २४ अगस्त २००९ को १२.३२ को प्रकाशित हुयी.इसके बाद ये सिलसिला जो शुरू हुआ निरंतर चल रहा है. २००९ में ४१३ पोस्ट तथा मेरे लिखते तक २०१० में ४७ पोस्ट लिख चुके हैं. इन पॉँच महीनो में इनकी ५०० पोस्ट पूरी होने वाली है.हम इन्हें बधाई देतेहै.

नवीन प्रकाश जी अपनी ब्लागर प्रोफ़ाईल पर बहुत कम शब्दों मे अपना परिचय देते हैं।


नवीन प्रकाश

      About Me
      बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog@gmail.com
      Favorite Movies

      • Matrix A Wednesday

      इनकी पहली पोस्ट


      Hindi Tech Blog

      at 12:32 PM
      1 comments
      बस एक शुरुवात है जो थोडी बहुत जानकारिया मुझे है चाहता हु की आप सभी के साथ बाटी जाए .

      अद्यतन पोस्ट


      दो एक्स्प्लोरर एक साथ

      at 4:00 PM Labels: डेस्कटॉप
      2 comments

      आपके विंडोज एक्स्प्लोरर का एक बेहतर विकल्प जी आपको एक साथ दो एक्स्प्लोरर उपयोग करने की सुविधा देता है । अब आप ज्यादा आसानी से अपने फाइल और फोल्डर को कॉपी पेस्ट कर पायेंगे बार बार एक एक्स्प्लोरर विंडो से दुसरेविंडो पर जाने की जरुरत नहीं ।
      अब चर्चा को देते हैं विराम-सभी को ललित शर्मा का राम-राम

      0 टिप्पणियाँ: